सुनील ग्रोवर की बीमारी को लेकर आयी बड़ी ख़बर, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
कपिल शर्मा की टीम का हिस्सा रहे सुनील ग्रोवर को कुछ दिन पहले डेंगू हो गया था जिस वजह से उन्हें हस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया था। सुनील ग्रोवर ने अपनी बीमारी पर एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे उनके फैन खुश हो जायेंगे।
सुनील ग्रोवर ने अपनी तबीयत की बारे में जानकारी देते हुए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और साथ में एक सन्देश भी दिया। सुनील ने लिखा ,’मेरी तबीयत ठीक हो रही है। आपकी शुभकामनायों और प्यार के लिए धन्यवाद और हां, मच्छरों से सावधान रहिये।अपने और अपने परिवार के लिए आस पास सफाई रखें।’
My health is improving. Thanks for your wishes and love. And yes, Beware of mosquitoes. Keep surroundings clean for you and your family. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 4, 2017
आपको बता दें सुनील के पुराने साथी कपिल शर्मा भी इन दिनों सेहत सम्बन्धी समस्यायों से जूझ रहे है। कपिल के शो के शूटिंग उनकी सेहत की वजह से कई बार कैंसिल हो चुकी है। बार बार शूटिंग कैंसिल होने के कारण सोनी टीवी ने अब शो को बंद करने का फैसला कर लिया है।सुनील ग्रोवर के जाने से भी कपिल के शो की टीरपी काफी गिर गयी थी।
कपिल और सुनील में झगड़ा हो गया था मगर कपिल कई बार सुनील को अपना अच्छा दोस्त कह चुके और उन्होंने सुनील को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी थी। अब तो सुनील के प्रशंसको को उनके जल्दी ठीक होने का इंतज़ार है ताकि वो अपने पसंदीदा कॉमेडियन को वापिस परदे पर देख सके। डॉक्टर गुलाटी और रिंकू देवी के किरदारों से मशहूर सुनील के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो जल्दी ही अक्षय कुमार के शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ‘के जरिये वापसी कर सकते है।